Jharkhand

आंतकी हमले के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

आंतकी हमले के विरोध में मार्च निकालते युवा शक्ति के सदस्‍यों की फोटो

रांची, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने बुधवार को आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को आक्रोश मार्च निकाकर विरोध जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। आक्रोश मार्च मेन रोड के शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया।

मौके पर उत्तम यादव ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से देश के पर्यटकों पर हमला किया यह हमारी खुफिया एजेंसियों की नाकामी को दर्शाता है।

श्रीनगर के पहलगाम जैसे संवेदनशील जगह में आतंकवादी बिना नंबर की गाड़ी से आते हैं और 28 निर्दोष लोगों की जान ले लेते हैं।

यह हमारी कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को भी प्रदर्शित करता है। उत्तम यादव ने कहा कि नौशाद नामक युवक की ओर से सोशल मीडिया में किया गया कमेंट क्षमा करने योग्य नहीं है। ऐसे देश विरोधी लोगों को बीच सडक पर गोली मार देनी चाहिए। मौके पर सावन लिंडा, वीरेंद्र गोप, रंजन माथुर, राम सिंह उर्फ रोशन सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top