
बांदा, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के नरैनी क्षेत्र के खरौंच गांव स्थित ऐतिहासिक खेरापति महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो खंडित शिवलिंग देखकर स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मंदिर परिसर में सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेरापति महादेव मंदिर न केवल गांव, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों की आस्था का केंद्र है। हर सोमवार को विशेष रूप से और रोजाना श्रद्धालु यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीण नीलम तिवारी ने बताया कि मंदिर में रात के समय कोई पुजारी या भक्त नहीं रुकता। इसका फायदा उठाकर शरारती तत्वों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है।
श्रद्धालुओं ने आशंका जताई है कि शिवलिंग को छैनी-हथौड़े जैसे औजारों से तोड़ने की कोशिश की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
