मुंबई, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुणे जिले के भोर इलाके में सोमवार को एक एसटी बस अचानक बेकाबू होकर खेत में जा घुसी। इस घटना में बस में सवार 42 यात्री घायल हो गए। इन सभी को भोर जिला उपअस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से तीन की हालत चिंताजनक है, इसलिए तीनों का इलाज आईसीयू में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को एसटी बस महुदे से भोर के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी एक मोड़ पर तकनीकी खराबी के कारण बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद अनियंत्रित बस सड़क छोड़कर खेत में जा घुसी।
इस हादसे में बस में सवार 42 यात्री घायल हो गए और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए तुरंत भोर उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
———————-
(Udaipur Kiran) यादव