यमुनानगर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी की समस्या को गंभीरता से लेकर उनका समाधान किया जा रहा है। 22 अक्तूबर 2024 से नगर निगम कार्यालयों में शुरू हुए समाधान शिविरों में अब तक कुल पहुंची 363 शिकायतों में से 314 का निपटान किया जा चुका है। जबकि 49 शिकायतें लंबित है। यह वें शिकायतें है, जिनकी जांच की जा रही है।
शुक्रवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव नगर निगम कार्यालय में लगे समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। आज शिविर में केवल एक ही शिकायत पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए हर शिकायतकर्ता की समस्या सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। लंबित शिकायत का तय समय सीमा से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान कुछ लोग लंबित शिकायतें के समाधान के लिए भी पहुंचे। जिनका संबंधित अधिकारी ने स्टेटस जांच कर शिकायत की स्थिति बारे जानकारी दी। कुछ शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्या लेकर आए। जिन्हें तुरंत परिवार पहचान पत्र डेस्क पर जेड क्रिम के पास भेजा गया। कुछ लोग प्रॉपर्टी आईडी के नोटिस पहुंचने पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को लेकर पहुंचे। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने हर शिकायतकर्ता की शिकायत की सुनवाई की।
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए हरियाणा सरकार के निर्देशों पर जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। हर शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान हो, इसलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुख्य सचिव खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में लगाए जा रहे समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र और समय से किया जाए।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग