Haryana

रेवाड़ी समाधान शिविर में 2854 शिकायतों में से 2588 का हुआ समाधान

रेवाड़ी में समाधान शिविर में सुनवाई करते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार काे बताया कि अभी तक समाधान शिविर में 2854 शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से 2588 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 156 शिकायतों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि लंबित शिकायतों में से 117 शिकायतें केवल 11 दिन के भीतर आई है, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ मुख्यालय द्वारा सभी शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर प्रतिक्रिया भी ली गई है। इनमें से 36 शिकायतों को ही रिओपन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले और उन्हें विभागों के चक्कर न काटने पड़े। इसके लिए लघु सचिवालय सभागार सभी उपमंडलों और नगर निकायों में समाधान शिविर निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर हमने गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी आरंभ कर दिया है, इसी कड़ी में गांव नाहड़ में पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। यातायात और सफ़ाई व्यवस्था में भी सुधार के प्रयास निरंतर जारी है। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top