Gujarat

एआई का सदुपयोग और दिल्ली की नदियों का जीर्णोद्धार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : एबीवीपी

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर हाल ही में संपन्न 60वें प्रांत अधिवेशन में पारित प्रमुख प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल और प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने बताया कि दिल्ली के इस अधिवेशन में दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थानों (डीयू, जेएनयू, जामिया, जीजीएसआईपीयू, डीटीयू आदि) से आए 650 से भी अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।

एबीवीपी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सदुपयोग, दिल्ली की नदियां – साहिबी और यमुना का जीर्णोद्धार और दिल्ली में सत्ता हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विमर्श किया और इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।

उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया, जिनमें जनजातीय छात्र संसद, पूर्वोत्तर छात्र युवा संसद तथा मिशन साहसी जैसे महत्वपूर्ण आयोजन सम्मिलित हैं। एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि एबीवीपी 365 दिन समाज और छात्र हित में कार्य करने वाला संगठन है। गत 21 और 22 फरवरी को संपन्न हुए दिल्ली प्रदेश अधिवेशन में हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सकारात्मक विकास का माध्यम बनाने, इसके सर्वव्यापी उपयोग को बढ़ावा देने और दिल्ली में सत्ता हस्तांतरण के परिप्रेक्ष्य में समावेशी एवं सर्वांगीण विकास की अपेक्षा को लेकर प्रमुख प्रस्ताव पारित किए। इन सभी प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और हरसंभव प्रयास करेंगे।

एबीवीपी दिल्ली के नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने नई सरकार का स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन सकारात्मक परिवर्तन है। हम नई सरकार का स्वागत करते हैं तथा साथ में हम आशा करते हैं कि नई सरकार छात्र हित को प्राथमिकता देगी और दिल्ली के समावेशी विकास के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। हाल ही में सम्पन्न हुए 60वें प्रांत अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के अनुरूप, एबीवीपी वर्षभर छात्र एवं समाज हित के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top