Bihar

विश्व शौचालय दिवस पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान कार्यक्रम

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

कटिहार, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व शौचालय दिवस पर जिला समाहरणालय में हमारा शौचालय-हमारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक और जिला पंचायत पंचायत राज पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए, जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय की उपलब्धता और उसके सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण जीवन और एक सुरक्षित वातावरण के लिए शौचालय की सुलभता आवश्यक है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, मरम्मति, रखरखाव और सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाने और आकर्षक तरीके से चित्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ-सफाई और अक्रियाशील सामुदायिक स्वच्छता परिसर को क्रियाशील बनाने के लिए काम करें। इसके अलावा, व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर करने, निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू को पूर्ण करने और पंचायत के सभी घरों से नियमित कचरा उठाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top