अजमेर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुष्कर स्थित जयमल कोट में आज अखिल भारतीय राजपूत सेवा सदन की ओर से भक्त वीर शिरोमणि राव जयमल जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की और समाज के लोगों को संबोधित कर समाज हित के लिए नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि राव जयमल की वीरता और शौर्य की कई गाथाएं है, जिनको हम सब नमन करते है। उनके आदर्शो को आत्मसात करते हुए और प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा देने के लिए हम सबको मिलकर कारगर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए हमें विशेष कदम उठाने चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों और युवाओं से आह्वान किया कि वें राजनीति में आए, क्योंकि राजनीति ही सौ तालों की एक चाबी है। उन्होंने सभा को संबोधित करते कहा कि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण किया है, उससे समाज के लोगों को सरकारी नौकरी में बहुत ज्यादा फायदा मिला है, अगर केंद्र सरकार भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण का सरलीकरण कर दे तो देशभर में युवाओं को सरकारी नौकरी में जाने का बहुत मौका मिल सकेगा। इसलिए अब हमें केंद्र सरकार से ईडब्ल्यूएस आरक्षण का सरलीकरण करवाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए। इसी के साथ समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोगों ने संबोधित कर धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से समाज हित व विकास के किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की और ईडब्ल्यूएस के लिए किए विशेष योगदान पर माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, धर्म गुरु समताराम जी महाराज व विधायक रविंद्र भाटी, समारोह आयोजक महेंद्र सिंह कड़ेल, डूंगर सिंह, कर्नल रघुवीर सिंह, क्षत्रिय शोध संस्थान के अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़, सुमेर सिंह शेखावत, मसूदा प्रधान मीनू कंवर, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ व नगर निगम पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत आदि सहित समाज के गणमान्य समाज बंधु शामिल हुए। अजमेर आगमन पर पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, यूनुस शेख आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष