Uttar Pradesh

सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिलाना हमारा संकल्प : चंद्रभानु पासवान

सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिलाना हमारा संकल्प : चंद्रभानु पासवान

अयोध्या, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के कुचेरा मंडल के आधा दर्जन गावां में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिलाना हमारा संकल्प है।

उन्होंने नौहडिया बारून, देवरिया, पुरैनी, अरमारूपीपुर, तरमा, छोटेका तरमा, सोधियावां में लोगों सम्पर्क व संवाद किया। जनसम्पर्क के दौरान कई स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी का स्थानीय लोगों माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि सरकार जन सामान्य व कतार के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिलाना हमारा संकल्प है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की अवधारणा के साथ हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को सार्थक करने के उपरान्त समाज के हर वर्ग का साथ मिल रहा है। सबका साथ सबका विकास के साथ हमारा उद्देश्य सबका विश्वास हासिल करना है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वय से जनता में उत्साह का माहौल है। सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेद-भाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top