
यमुनानगर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगधरी विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी ग्रामीण मंडल के गांव शाहपुर, अरनौली, तरनवाला,पौंटी, चाऊवाला,छछरौली मंडल के गांव नाहरपुर ताहरपुर, बलौली, तारूवाला, रायपुर, डमोली बरौली माजरा आदि बहुत से गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से विभिन्न विकास कार्यों के विषय पर विचार विमर्श किया है।
गुर्जर ने कहा कि भाजपा एक संगठित पार्टी है और जनता का हित हमेशा उसकी प्राथमिकता रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य राज्यों की सरकारें भी इन योजनाओं को अपना रही हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार भारी बहुमत से बनी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जो लक्ष्य तय किए गए हैं, वे विपक्षी दलों के शासन में कभी पूरे नहीं हुए, हमारा उद्देश्य हरियाणा को देश का अग्रणी राज्य बनाना है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
