Bihar

अपराध पर एक्सन हो रहा है, हमारी सरकार इसे लेकर गंभीर : विजय सिन्हा

पटना, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के लखीसराय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराध पर एक्सन हो रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार की राजग सरकार गंभीर है। कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। तेजस्वी द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग पर उठा गये सवाल पर कहा कि पिता और माता के कार्यकाल को उन्होंने देखा है अपना अनुभव बयां कर रहे हैं अगर प्रमाण है तो सार्वजनिक करें।

लखीसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में बढ़ते अपराध और ट्रांसफर -पोस्टिंग में धांधली के आरोप पर जमकर निशाना साधा है। विजय सिन्हा ने कहा कि अपराध पर एक्सन हो रहा है। अब अपराधियों का संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री इस बात को जान रहे हैं कि अपराधियों को संरक्षित करने वाले जो राजद के लोग सत्ता में आकर उसको संरक्षित किया है वैसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

आईएएस – आईपीएस की ट्रांसफर -पोस्टिंग के आरोप पर कहा कि तेजस्वी यादव इस मामले में अनुभवी हैं। माता – पिता के समय में भी यही खेल खेलते थे। अपने भी दो – दो बार सत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सत्ता में भागीदारी का अवसर मिला उसी अनुभव को बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्रति पक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए तथ्य के साथ बयान देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top