लखनऊ, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । निर्बल भारतीय समाज पार्टी (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी का विमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि विमुक्ति दिवस को लेकर कहा कि वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि, उनके पुरखों ने देश को आजाद कराने के लिए आजादी की लड़ाई की प्रथम अलख उठाई और देश को आजाद कराने के शहीद होना स्वीकार किया।
उन्होंने कहा कि निषाद समेत 193 जातियां आजादी के पांच साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 में आजाद हुई थी, जिनको डिनोटिफाइड ट्राइब्स एक्ट के तहत आजाद करवाया गया था। किन्तु आजादी के बाद भी इन जातियों ने पूर्व की सरकारों का दंश झेला है। भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा अन्था साइम्न अंगयार कमेटी बनाकर भी पता किया गया, जिसमें स्पष्ट बताया गया था कि विमुक्ति जनजातियों की दशा देश में एससी—एसटी से भी खराब है और 74 प्रकार की भिन्न-भिन्न सुविधाएं देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
संजय निषाद ने मझवार आरक्षण पर उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निषाद पार्टी का गठन पिछड़े, वंचितों और शोषितों के हक-हकूक को दिलवाने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी ने सर्वसम्मति से आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि मझवार आरक्षण निषाद समेत 17 उपजातियों का सवैंधानिक अधिकार है और आरक्षण के मुद्दे पर निषाद पार्टी कटिबद्ध है।
आगामी उपचुनाव को लेकर निषाद पार्टी अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में एनडीए आगे बढ़ रहा है। उन्हें खुशी है कि जिस मिशन को निषाद पार्टी लेकर बनी थी उसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी भी अंत्योदय और सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर सभी विकास की मुख्यधारा से पिछड़ी जातियों को आगे लाने का काम कर रहे हैं।
संजय निषाद ने उपचुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान
निषाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के तहत 15 सीटें निषाद पार्टी को दी और एनडीए ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई। प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। एनडीए सभी 10 सीटों को जीतेगा और निषाद पार्टी अपनी दोनों सीटों (मझवां और कटेहरी) पर चुनाव लड़ेगी।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा