Jharkhand

ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स सम्मिट एक मई से मुंबई में

आटीटी वेव्‍स की जानकारी देते प्रसार भारती के अधिकारियों की फोटो

रांची, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रसार भारती की ओर से विकसित किए गए नई ओटीटी प्लेभटफॉर्म वेव्स के वैश्विक स्वेरूप को सशक्त करने के लिए वेव्स सम्मिट का आयोजन एक से चार मई तक किया जाएगा। यह सम्मिट जिओ वर्ल्ड गार्डन, मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मिट वैश्विक मीडिया और मनोरंजन जगत के पेशेवरों को जोडने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी। यह जानकारी गुरुवार को प्रसार भारती के अधिकारियों ने गुरुवार को दूरदर्शन केंद्र में आयोजित प्रेस वार्त्ता में दी।

मौके पर अधिकारियों ने वेव्स ओटीटी की विशेषता, तकनीकी क्षमताओं और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वेव्स ओटीटी की शुरूआत नवंबर 2024 में की गई थी। बताया गया कि वेव्स ओटीटी अब एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इसकी टैगलाइन वेव्स्-पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर, इसके सभी उददेश्यों को बताती है। प्रसार भारती के अधिकारियों ने बताया कि वेव्स ओटीटी ऐसा डिजिटल मंच है जो मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति और खरीदारी की पूरी सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है।

वेव्स ओटीटी की सेवाएं और विशेषता

वेव्स ओटीटी पर 22 से अधिक भारतीय भाषाओं के कटेंट उपलब्ध हैं। इससे देश की भाषाई विविधता का सम्मान होता है। इसके अलावा प्लेउटफार्म पर 65 लाइव चैनल, वीडियो ऑन, वीडियो ऑन डिमांड, फ्री टू प्ले गेम्स , रेडियो स्ट्रीमिंग विविध भारती और एफएम गोल्डि सहित अन्य और शैक्षनिक कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। साथ ही ओएनडीसी सम‍र्थित ई-कॉमर्स ओएनडीसी के सहयोग से वेव्स के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

प्रसार भारती के अधिकारियों ने बताया कि इसपर वेव्स बाजार भी उपलब्ध है, जिसपर एक डिजिटल ई-बाजार है फिल्म , टेलीविजन, एनीमिशन, गेमिंग, विज्ञापन, एक्सआर, संगीत जैसे क्षेत्रों के व्यवसाय, रचनाकार और पेशेवरों को साझा मंच पर लाता है।

मौके पर दूरदर्शन और आकाशवाणी के कई अधिकारी मौजूद थे। इनमें दूरदर्शन के अभियंत्रण विभाग के सहायक निदेशक संजीव कुमार, कार्यक्रम अधिशासी सुधीर कुमार, चैनल संचालन विशेषज्ञ अमन कुमार, आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख जेवियर कंडुलना, समाचार प्रमुख शिल्पीा कुमारी, गाेविंद कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top