CRIME

उड़ीसा के पर्यटक ने अपहरण का लगाया आरोप

शिकायत करने कोतवाली पहुंचा सैलानी

झांसी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उड़ीसा राज्य के पदमपुर बरगढ़ के रहने वाले प्रवीण कुमार ने झांसी के कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपहरण का आरोप लगाया है। प्रवीण कुमार ने कोतवाली पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए तहरीर दी है।

झांसी में पर्यटन के लिए आये प्रवीण कुमार ने बताया कि वह झांसी अपने दोस्त गिरीश और उसकी पत्नी के साथ घूमने आया था। वह झांसी के चित्रा चौराहे पर स्थित ओम पैलेस के कमरा नंबर 103 में ठहरा था। वहीं होटल के बाहर उसे दो व्यक्ति मिले, जो मऊरानीपुर के रहने वाले है। जो उसे अपने साथ मऊरानीपुर के ग्राम केलुआ लेकर आए। वहां उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और लगातार पचास हजार रुपए की मांग की गई।

प्रवीण कुमार ने कहा कि जैसे-तैसे उसने पचास हजार रुपए व्यवस्था की और चंदन कुमार चतुर्वेदी के खाते में फोन पे कराए। इसके बाद उक्त लोगों द्वारा उसे बाइक पर बैठाकर मऊरानीपुर छोड़ दिया। आरोपियों से छूटकर युवक सीधे कोतवाली पहुंचा और शिकायती पत्र देते हुए आपबीती पुलिस को सुनाई। वहीं संबंधित घटना के बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने मीडिया को बताया कि युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top