
वाराणसी,24 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ में परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री मोहन चरण का स्वागत भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने किया। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत से मुख्यमंत्री माझी उत्साहित दिखे।
यहां स्वागत करने वाले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, संजय सिंह,अमित चौबे, भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेष पांडेय आदि रहे। एयरपोर्ट से उड़ीसा के मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी शहर के लिए रवाना हो गए। नमोघाट पर काशी तमिल संगमम —3 के साथ अन्य कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री माझी शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
