Bihar

एमजीसीयू में वैश्विक संदर्भ में भारत में एक राष्ट्र, एक चुनाव की प्रासंगिकता विषयक प्री पीएचडी सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में विचार व्यक्त करते शोधार्थी
सेमिनार में शामिल शिक्षा विद

पूर्वी चंपारण,28 मार्च (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को वैश्विक संदर्भ में भारत में एक राष्ट्र, एक चुनाव की प्रासंगिकता विषय पर शोधार्थी संदीप ने अपने प्री पीएचडी सेमिनार में अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रख्यात शिक्षाविदों और शोध विशेषज्ञों ने शोध की गहराई और विषय की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की।

शोध कार्य का मार्गदर्शन राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. सरिता तिवारी (शोध निदेशक) एवं प्रो. राजीव कुमार (सह शोध निदेशक) ने किया। शोध परामर्श समिति के बाह्य विशेषज्ञ प्रो. मो. नफीस अहमद (राजनीति विज्ञान विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) एवं प्रो. मनीष (राजनीति विज्ञान विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात) ने इस शोध को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।इसके अलावा, कुलपति द्वारा नामित सदस्य डॉ. जुगल किशोर दाधीच (विभागाध्यक्ष, गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग) ने शोध के विभिन्न पहलुओं पर अपने बहुमूल्य विचार रखे।

शोध के निष्कर्षों में पाया गया कि इस प्रणाली को लागू करने से कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे, जिसमे राष्ट्रीय प्रगति में तेजी आना और प्रशासनिक कार्यों में सुगमता का होना, बार-बार होने वाले चुनावों में संसाधनों के अनावश्यक व्यय से बचाव, राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा मिलना और सरकारों के नीति-निर्माण को सुदृढ़ किया जा सकेगा। इसके अलावा, इस प्रणाली से देश में सुशासन और दीर्घकालिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top