RAJASTHAN

‘धणी’ का आयोजन आखातीज पर तीस को : अकाल-सुकाल की जानकारी देगा धणी

jodhpur

जोधपुर, 25 अपै्रल (Udaipur Kiran) । घांची समाज की सदियों पुरानी अक्षय तृतीया या आखातीज को निभाई जाने वाली धणी परम्परा का इस वर्ष भी निर्वहन किया जाएगा। घांची समाज की सोजतिया बास घांची समाज विकास समिति की ओर से इस बार तीस अप्रेल आखातीज को धणी का आयोजन किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष गंगाराम सोलंकी ने बताया कि यह अनुष्ठान बाईजी का तालाब घांची समाज बगेची में दोपहर 11 से शाम पांच बजे के बीच किया जाएगा। समिति सचिव कमलेश भाटी ने बताया कि आगामी वर्ष में आने वाले जमाने (समय) में अकाल-सुकाल की क्या परिस्थितियां रहने वाली है, इस पर अनुष्ठान के दौरान मिले संकेतों से निर्णय लिया जाएगा। जिसमें दो बालक पूजा में रहेंगे। कोषाध्यक्ष घनश्याम परिहार ने बताया कि आयोजन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कार्यकारिरणी सदस्यों में बांटी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top