HEADLINES

हज यात्रियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए वाॅकथाॅन का आयोजन

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्पोर्ट्स ग्राउंड में दिल्ली हज कमेटी की ओर से आयोजित हज वॉकथॉन में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजेजू का स्वागत करतीं दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां।

नई दिल्ली, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज दिल्ली स्टेट हज कमेटी के जरिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित हज वाॅकथाॅन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने हज वाॅकथाॅन में शामिल हज यात्रियों के साथ ग्राउंड में पैदल चल कर आने वाले हज 2025 के लिए हाजियों को अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया।

वाॅकथाॅन के उद्घाटन समारोह में रिजिजू ने बताया कि उन्होंने हज 2025 के लिए अपने सऊदी अरब के दौरे में हज यात्रियों की सभी प्रकार की सुविधा सुनिश्चित करने की पूरी व्यवस्था की है और आशा है कि इस वर्ष हज यात्रा पिछले सालों के मुकाबले में सुखद और शांति के साथ संपन्न होगी। दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने अपने स्वागत भाषण में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, हज वाॅकथाॅन में उपस्थित हज यात्रियों एवं अन्य का स्वागत किया।

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज 2025 में पवित्र हज के दौरान हाजियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट रहने के लिए सऊदी सरकार की ओर से हर दिन नियमित दूरी तक पैदल चलने की प्रैक्टिस बनाए रखने के लिए जारी परामर्श को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के आह्वान पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने इस हज वाॅकथाॅन का आयोजन किया है। इसका प्राथमिक उद्देश्य हज यात्रियों को आगामी 29 अप्रैल से शुरू होने वाली पवित्र हज यात्रा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करना है।

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद ओवैस

—————

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद

Most Popular

To Top