जम्मू 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग ने प्रो. अरविंद जसरोटिया रेक्टर कठुआ परिसर जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रो. प्रकाश अंताल, डीन छात्र कल्याण, प्रो. मोनिका चड्ढा अध्यक्ष, परिसर सांस्कृतिक समिति और प्रो. सारिका मन्हास सह अध्यक्ष परिसर सांस्कृतिक समितिद्ध भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित थे।
प्रो. जसरोटिया ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी जिसे छात्रों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। उन्होंने बहुत ही स्पष्ट रूप से एक महान भारतीय द्रष्टा की शिक्षाओं से सीखने के परिणामों की व्याख्या की जिनके शब्दों में हमारे मन में एक दिव्य चिंगारी जलाने की शक्ति है। उन्होंने प्रत्येक आत्मा संभावित रूप से दिव्य है और इसका लक्ष्य अपने भीतर दिव्यता को प्रकट करना है और अस्तित्व की एकता के विचार पर जोर दिया। कार्यक्रम में कैंपस सांस्कृतिक समिति के सदस्य, शिक्षक, छात्र और जम्मू विश्वविद्यालय के विद्वान शामिल हुए। डीएसडब्ल्यू के कार्यक्रमों की परिकल्पना, योजना और आयोजन प्रो. प्रकाश अंताल डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो. मोनिका चड्ढा चेयरपर्सन, कैंपस कल्चरल कमेटी, प्रो. सारिका मन्हास, डॉ. प्रीतम सिंह एसोसिएट डीन एसडब्ल्यूद्ध, डॉ. हरलीन कौर और डॉ. रिपुदमन परिहार असिस्टेंट डीन और सुमित शर्मा नाटक प्रशिक्षक की टीम द्वारा किया जाता है। ध्वनि की देखरेख कुलभूषण ठाकुर और आरिफ पॉल ने की।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी