CRIME

हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश,आठ आरोपी दबोचे

हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश,आठ आरोपी दबोचे

धौलपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिला पुलिस ने हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संगठित गिरोह का सरगना प्रशांत मीणा शामिल है। आरोपी प्रशांत पर आर्म्स एक्ट में अब तक कुल एक दर्जन प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस द्वारा की गई पडताल में हथियार तस्करों द्वारा जयपुर, दिल्ली एवं मोहाली सहित अन्य शहरों तक हथियार व कारतूसों की तस्करी की बात सामने आई है। पुलिस ने हथियार तस्करों से कुल एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा व 12 बोर के 24 राउण्ड, 32 बोर के 52 राउण्ड एवं तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन जब्त किए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि पुलिस को सदर थाना धौलपुर के बाडी रोड इलाके में बीहड क्षेत्र में हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना पर थाना सदर पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा मिलिट्री स्कूल के पास जंगलों मे संगठित गिरोह बनाकर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आठ शातिर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरोह का सरगना प्रशांत मीणा निवासी हांसई थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, मोनू मीणा निवासी कुरिगमा थाना नादनपुर जिला धौलपुर, राजेश गुर्जर निवासी मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण, महेश निवासी निमडिया थाना थाना जमवारामगढ जिला जयपुर ग्रामीण, सुनील गुर्जर निवासी चौमुखा की ढाडी जमवारामगढ थाना जमवारामगढ जिला जयपुर ग्रामीण, अजय गुर्जर निवासी गजपुरा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर, देवेन्द्र गुर्जर निवासी तिघरा थाना सदर जिला धौलपुर तथा आशू गुर्जर निवासी गजपुरा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक अवैध रिवॉल्वर 32 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर तथा 32 बोर के 52 कारतूस व 12 बोर के 24 कारतूसों सहित कुल 76 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन बोलेरो नम्बर आरजे 11 यूए 4459 व स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 45 सीडब्लू 5833 को भी जब्त किया है। इस संबंध में सदर थाने में प्रकरण संख्या 14/2025 धारा 03/25 (6) आर्म्स एक्ट में दर्ज कर उक्त आठों आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया जाकर अवैध हथियारों व कारतूसों की सप्लाई व खरीद फरोख्त के बारे मे गहनता से अनुसंधान जारी है। एसपी ने बताया कि संगठित गिरोह के सरगना प्रशांत मीणा पर आर्म्स एक्ट में अब तक कुल एक दर्जन प्रकरण दर्ज हो चुके हैं तथा वह अन्तर्राजीय स्तर पर हथियारों की सप्लाई से जुडा हुआ है। इसके साथ ही गिरोह द्वारा बडी लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों तक अवैध हथियार व कारतूस पंहुचाने की बात सामने आई है।

एसपी ने बताया कि हथियार तस्करों द्वारा जयपुर, दिल्ली एवं मौहाली सहित अन्य शहरों तक हथियार व कारतूसों की तस्करी करने की जानकारी सामने आई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों के तार पंजाब, हरियाण, दिल्ली मध्यप्रदेश एवं बिहार तक जुडे हुए हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी राजस्थान के एवं अन्य राज्यों के थानों पर हथियार तस्करी के अपराध पंजीवद्ध हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में सदर थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top