जम्मू, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जीडीसी रामगढ़ के रेड रिबन क्लब ने जेके एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के चल रहे उत्सव के हिस्से के रूप में एचआईवी/एड्स पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस वर्ष का थीम है : सही रास्ता अपनाएं। यह रैली कॉलेज की प्राचार्य डॉ. (प्रो.) गीतांजलि अंदोत्रा के मार्गदर्शन और रेड रिबन क्लब की संयोजक प्रो. संदीप कुमारी के समन्वय में आयोजित की गई।
छात्रों ने जागरूकता को बढ़ावा देने और समुदाय को एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में हाथ मिलाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शक्तिशाली संदेशों वाले बैनर और तख्तियां लेकर रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा एड्स से लड़ो, लोगों से नहीं और यही हमारा नारा है, एड्स को दूर भगाना है जैसे विभिन्न नारे भी लगाए गए। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. (प्रो.) गीतांजलि अंदोत्रा ने एचआईवी/एड्स से निपटने में शिक्षा और जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा एड्स मुक्त विश्व प्राप्त करने के लिए कलंक को मिटाना और एक सहायक समाज का निर्माण करना महत्वपूर्ण है। इस तरह की पहल हमें इस लक्ष्य के करीब लाती है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा