
रांची, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने पुराना विधानसभा के सभागार में स्वराज मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंचायती राज से जुड़े 120 प्रतिनिधियों ने झारखंड में पंचायती राज संस्थाओं की स्थिति की दिशा और दशा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकार मधुकर, दयामणि बारला और सुधीर पाल ने पंचायती राज अधिनियम, पेसा कानून में उठाये गए अधिकारों और इससे जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया ।
मौके पर सुधीर पाल ने कहा कि बिना लड़े पंचायत प्रतिनिधि को उनके अधिकार हस्तांतरित नहीं होंगे । दयामणि बारला ने पेसा कानून 1996 को अक्षरशः लागू करने के लिए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रयासों को सराहा।
मधुकर ने संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों पर अपनी बात रखी । पंचायत राज प्रतिनिधियों ने तीन प्रस्ताव पारित किया जिसपर संघर्ष की रूप रेखा तैयार की गई। इसमें पंचायत राज प्रतिनिधियों के 29 अधिकार का हस्तांतरण, पेसा कानून 1996 अविलंब लागू करने, नगर निकायों के 18 अधिकार के हस्तांतरण सहित अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा, वेद प्रकाश, डॉ अमित , अंजनी रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
