Jammu & Kashmir

दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन

दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन

जम्मू, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जम्मू कश्मीर लद्दाख प्रांत ने दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन यहां सैनिक कॉलोनी जम्मू में अयोजित किया। अभ्यास वर्ग की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। अभ्यास वर्ग के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर बेचन लाल कुलपति, क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू, वशिष्ठ अतिथि उद्बोधन अशोक कुमार शर्मा निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू और बीज वक्ता उद्बोधन डॉ. विक्रांत, प्रांत सह संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे।

प्रांत अभ्यास वर्ग के पहले दिन में कुल पांच सत्र रहे जिसमें शिक्षा में भारतीयता पर उद्बोधन हुआ। वर्ग के दूसरे दिन में कुल चार सत्र रहे जिसमें मुख्य रूप से भाई जगराम ने शिक्षा प्रणाली पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जरूरी है कि छात्रों के चरित्र निर्माण पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में आज जो व्यापक सुधार किये गये हैं, उन्हें सही तरीके से लागू करने के लिए शिक्षकों का एक अहम योगदान है। व्याख्यान के बाद प्रश्न-उत्तर सत्र हुआ जिसमें शिक्षकों ने गहरी रुचि दिखाई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top