Bihar

प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिक का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिक मित्रों का एक दिवसीय उन्मखीकरण कार्यशाला का आयोजन।

बेतिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिक मित्रों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा आर. के.चौधरी ने की तथा संचालन प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार डॉ कमरू जमा एवं अनील अनल ने की।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर समशुलहक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप सामाजिक नेत्री सुरैया शहाब, भाई पंकज, जेपी सेनानी, भाई नन्दलाल, सुशील शशांक अधिवक्ता, आलमगीर हुसैन, भारत जोड़ों अभियान, संजीव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र वगैरह के साथ जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में प्रवासी महिला-पुरुष मजदूर और श्रमिक मित्रों ने शिरकत की।

साथ ही जिला तथा प्रखंड स्तरीय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारीगण भी कार्यशाला को संबोधित किये।कार्यशाला के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के समन्वयक रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि वैसे तो मजदूरों की स्थिति सभी स्तरों पर बेहद बेहाल है। परन्तु प्रवासी मजदूरों का तो कोई पुरसा हाल नहीं है। जिला, प्रखंड, पंचायत की बात को छोड़ दीजिए। वार्ड के स्तर पर भी ऐसे प्रवासी मजदूरों का कोई मान्य आंकड़े सरकार के पास उपलब्ध नहीं हैं। जो बेहद अफसोसजनक बात है।

संस्था के सचिव जयप्रकाश जी ने कहा कि उनकी संस्था सवेरा प्रवासी मजदूरों के हक और हकुक को प्राप्त करने के अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top