Uttrakhand

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव

चम्पावत, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम जन मानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,चम्पावत द्वारा स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान, ग्राम सभा चौड़ीराय में 30 नवंबर (शनिवार) को एक दिवसीय बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने दी। उन्हाेंने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा के आगमन पर आयोजित शिविर में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जायेगा।

उक्त शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों जैसे समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जिला पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे तथा पात्र व्यक्तियों के आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि बनाये जाएंगे। इसके साथ ही शिविर में चिकित्सीय परीक्षण हेतु चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित रहेगी तथा दिव्यांगजनों को कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर इत्यादि भी वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने क्षेत्रीय जनता से बहुद्देशीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top