Uttrakhand

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक जागरूकता शिविर
विधिक जागरूकता शिविर
विधिक जागरूकता शिविर
विधिक जागरूकता शिविर

चम्पावत, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय इंटर कॉलेज सिप्टी में जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शिविर में उपस्थित लोगों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में पैनल अधिवक्ता तथा उपस्थित विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारियां प्रदान की गईं। इस दौरान जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुज कुमार संगल ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम व नशे से बचाव, मोबाइल फोन का सावधानी से उपयोग करने, बालिकाओं को सोशल मीडिया के दुष्परिणाम आदि के बारे में जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते द्वारा उपस्थित विद्यालय के बच्चों को विधिक साक्षरता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश के अनुसार उपस्थित सभी लोगों को सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने पूर्व में कराई गई निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सफल छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार दिये। इस अवसर पर जिला जज द्वारा विद्यालय प्रांगण में हरेला अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top