Bihar

मेगा क्रेडिट कैम्प के तहत ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अररिया फोटो:मेगा क्रेडिट कैम्प के तहत ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अररिया, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

उद्योग विभाग एवं बैंकों के सहयोग से समाहरणालय स्थित परमान सभागार में मेगा क्रेडिट कैम्प के तहत बुधवार को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेगा क्रेडिट कैम्प में जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं उप सचिव, उद्योग विभाग राधेश्याम झा द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत 10 लाभुकों को कुल 42.32 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्यन योजना अन्तर्गत भी 10 लाभुकों के बीच कुल 49.08 लाख रू० का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 06 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।इससे पूर्व उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश गए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर पर भी कैम्प आयोजन करने का निर्देश दिया गया एवं सभी बैंकों को अगली कैम्प में अधिक से अधिक ऋण स्वीकृति एवं भुगतान करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के परियोजना प्रबंधक निखिल कश्यप, अग्रणी बैंक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, अररिया एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ कई लाभुक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top