Uttrakhand

महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयाेजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविर में उपस्थित लोग।

नैनीताल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पास स्थित महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर व पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के द्वारा चिह्नित स्थान पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों व अन्य विषयों पर विस्तारपूर्ण जानकारी दी। प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलियानी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को सड़क-सुरक्षा व यातायात के नियमों के पालन, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व अन्य विधिक जानकारियां दीं।

शिविर में प्रधानाचार्य निर्मल पांडे, वन विभाग के आनंद प्रकाश, केएल आर्य, अध्यापिका हिमानी आर्या व हर्षित जोशी सहित अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top