Bihar

वुमेन इन स्टेम: ब्रेकिंग बैरियर्स एंड बिल्डिंग द फ्यूचर विषय पर व्याख्यान का आयोजन

व्याख्यान में भाग लेती छात्रा व शिक्षक

पूर्वी चंपारण,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) और लैंगिक संवेदीकरण प्रकोष्ठ (जीएससी) द्वारा एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, लखनऊ की अनुसंधान निदेशक, डॉ. शिखा सिंह ने वुमेन इन स्टेम: ब्रेकिंग बैरियर्स एंड बिल्डिंग द फ्यूचर विषय पर व्याख्यान दिया।

उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे किसी भी बाधा से निराश न हों और सफलता की ओर निरंतर प्रयासरत रहें। साथ ही, डॉ. सिंह ने विज्ञान में अध्ययनरत छात्राओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। वही आईसीसी की अध्यक्षा, प्रो. शहाना मजूमदार ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य एक ऐसा सुरक्षित वातावरण बनाना है जहां हर छात्र-छात्रा अपने सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

इसके पश्चात, जीएससी की अध्यक्ष, डॉ. सपना सुगंधा ने नवप्रवेशित छात्राओं को भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपलब्ध विभिन्न कानूनी संरक्षणों से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का समापन जीएससी की अध्यक्षा डॉ. मनीषा रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने इस आशा को व्यक्त किया कि भविष्य में महिलाएँ भय और असमानता से मुक्त जीवन जी सकेंगी।

कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के छात्राओं के साथ-साथ आईसीसी और जीएससी के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top