Uttrakhand

वृहद बहुउ‌द्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

चम्पावत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आम जन मानस की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर पाटी विकासखंड के खेतीखान में प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते की अध्यक्षता में वृहद बहुउ‌द्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

दीप महोत्सव परिसर में आयोजित शिविर में समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, महिला सशक्तिकरण बाल विकास चम्पावत, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, जिला उद्योग केन्द्र विभाग केंद्र व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान 320 व्यक्तियों को शिविर का त्वरित लाभ मिला।

इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल मनराल और जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर दीप महोत्सव के आयोजक सदस्य सुरेन्द्र सिंह देउपा, ग्राम प्रधान खेतीखान विजय बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण पाटी क्षेत्र के पी०एल०वी० उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top