RAJASTHAN

अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं और वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं और वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल विद्याधर नगर में एक्सप्रेशन के अंतर्गत 28 अगस्त से 30 अगस्त तक अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं तथा वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा किया गया था। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा विधायक, विशिष्ट अतिथि चेतन स्वरूप भंसाली, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजिलेंस, जेवीवीएनएल, जयपुर डिस्कॉम तथा विशेष अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी घनश्याम दास चितलांगिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई थी। इस अवसर पर ईसीएमएस चेयरमैन केदारमल भाला, वाइस चेयरमैन बजरंगलाल बाहेती, विद्यालय मानद सचिव घनश्याम कचौलिया, प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता वशिष्ठ तथा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे ज्ञात है कि यह एक ऐसा विद्यालय है जो केवल जयपुर शहर के ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के अग्रणी विद्यालयों में से एक है तथा पूर्ण रूप से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित है। इस विद्यालय की बालिकाओं शैक्षणिक तथा सह शैक्षिक क्षेत्र में सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं, इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने माहेश्वरी समाज, विद्यालय प्राचार्य तथा शिक्षक गणों को बधाई दी।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को साहित्य दिवस, विज्ञान दिवस तथा वाणिज्य दिवस के रूप में मनाया गया। विभिन्न विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा और योग्यता का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक्सप्रेशन एक ऐसा मंच है, जहाँ विद्यार्थी अलग-अलग विषयों से संबंधित अपनी रचनात्मकता तथा कौशल को दर्शाते हैं। इन प्रतियोगिताओं में जयपुर शहर के लगभग 26 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर खूबियों का शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक प्रदर्शनी के अंतर्गत ग्रीष्मावकाश में विद्यालय की छात्राओं द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा किए गए सृजनात्मक कार्यों की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ तथा समाज के गणमान्य सदस्यों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए नवोदित प्रतिभाओं के कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्हें ऐसे ही उत्साह से निरंतर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top