Uttrakhand

मल्लिकार्जुन स्कूल में अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन

बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम
बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमबाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम

चम्पावत, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाल कल्याण समिति चंपावत ने लोहाघाट के मल्लिकार्जुन स्कूल में अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की देखभाल के लिए अभिभावकों को जागरूक करना था।

जिला बाल कल्याण समिति सदस्य राजू गड़कोटी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को मित्रवत वातावरण देना बेहद जरूरी है। अभिभावकों को बच्चों की जिज्ञासाओं को समझना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की बढ़ती जिज्ञासाओं के कारण वे अक्सर परिवार से दूर होते जा रहे हैं। अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहिए।

डायट की प्रवक्ता डॉक्टर पारुल शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की दैनिक दिनचर्या पर ध्यान दें और उन्हें सही मार्गदर्शन दें।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल देव, हिमांशु पाण्डेय एवं अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top