Haryana

रोहतक: करवाचौथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन

फोटो कैप्शन 19आरटीके4 : मेहंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते प्राचार्या -------------

रोहतक, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वैश्य कॉलेज आफ एजुकेशन में शनिवार को करावाचौथ पर्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एव विभिन्नि प्रतियोगिताओं का आयोजन गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. तरूणा मल्होत्रा ने कहा कि करवाचौथ का पर्व महिलाओं के लिए सबसे बड़ा पर्व है।

इस दिन महिलाएं विशेष पूजा अर्चना एवं व्रत रखकर अपने पति की दीर्घ आयु की कामना करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं का भी हमारे जीवन में विशेष स्थान है, क्योकि प्रतियोगिता के माध्यम से एक मंच प्राप्त होता है, जिसमें हिस्सा लेने से छात्राएं अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखार सकती है। मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा और यशिका ने प्रथम, सुमन और इंदु ने दूसरा, सुमन और ज्योतिका ने तीसरा और दिक्षा, बिंदु, सुमित्रा, पूजा और नितिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्या ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति, प्रीति दहिया, डॉ. निधि, मीनू गुप्ता, डॉ. अंजू सचदेवा, डॉ. कुसुम, डॉ. राखी का विशेष सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top