Bihar

शिक्षा सप्ताह को लेकर सांस्कृतिक दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

भागलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा सप्ताह अन्तर्गत जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को सांस्कृतिक दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्षगांठ पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर दिवस मनाया जा रहा है।प्रथम दिवस शिक्षण अधिगम सामग्री दिवस के रूप में मनाया गया। उसके बाद क्रमशः आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता दिवस, खेल दिवस साथ आज सांस्कृतिक कार्यक्रम दिवस मनाया गया। उसके बाद कौशल दिवस, मिशन जीवन दिवस मनाया जाएगा।

प्रधानाध्यापक कहते हैं कि सांस्कृतिक दिवस अपने संस्कृति के बारे जागरूक हों उसे आगे भी जारी रखते हुए एक वाहक के रूप में कार्य करेंगे। मध्य विद्यालय जगदीशपुर में बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इसमें भागेदारी सुनिश्चित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने गुरू शिष्य परंपरा, छठ पर्व, ईद सहित विभिन्न संस्कृतियों की झांकी प्रस्तुत किया। इस अवसर अभिनाश सरोज, बिन्दु कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, नाहिदा, नवल किशोर पंजियारा, अंजुम रागीब अहसन, नीरज, मुरली, राहुल कुमार सहित सभी बच्चों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top