Bihar

दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में भाग लेते दिव्यांग बच्चे

पूर्वी चंपारण,02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र पर सोमवार को दिव्यांग बच्चों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्सौल प्रखंड के अलग-अलग पंचायत तथा नगर परिषद क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के लिए यहां गायन प्रतियोगिता, निंबू-चम्मच प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर के साथ-साथ अन्य तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।बुनियाद केंद्र रक्सौल के प्रभारी जीष्णु नाथ तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 35 की संख्या में बच्चे शामिल हुए।सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया।जिसमें प्रत्येक कैटेगरी से तीन-तीन दिव्यांग बच्चों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया गया।

उन्हे मंगलवार को अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।मौके पर डॉ रजीया खातून, मो. उनवान तजल्ली, मो. जमील अख्तर, सुरेन्द्र राम सहित प्रतिभागी राजन साह, मणीभूषण, लड्डू कुमार, अफरीना खातून, अफताब मियां, नजीस हुसैन, आशिका कुमारी, संगीत प्रतियोगिता विकास कुमार, उपेन्द्र पासवान, मंकेश्वर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।प्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि बुनियाद केंद्र के माध्यम से बुनियाद केंद्र पर अभी प्रतिदिन 10 से 15 लोग फिजियोथेरेपी कराया जा रहा है,साथ ही प्रत्येक शनिवार को चश्मा का भी वितरण किया जाता है।बीते सितंबर माह से नवंबर के बीच 76 लोगों को चश्मा दिया गया है। कान के मशीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण 100 से अधिक आवेदन पेडिंग है, मशीन उपलब्ध होते ही इसका वितरण किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top