Uttrakhand

रक्तदान शिविर का आयोजन

संत निरंकारी मिशन ने लगाया रक्तदान
संत निरंकारी मिशन ने लगाया रक्तदान

ऋषिकेश, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । संत निरंकारी मिशन ऋषिकेश में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने किया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में ब्रांच के सेवादल तथा साध संगत के वॉलंटियर्स ने रक्तदान किया। शिविर में 161 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस मौके पर पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। रक्तदान करने के लिए वॉलंटियर्स का उत्साह साराहनीय है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।

नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि प्रत्येक इंसान को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है, रक्तदान शिविर समाज की आवश्यकता है।

जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन पूरे उत्तराखंड में समय-समय पर अलग-अलग ब्रांचों में रक्तदान शिविर लगाकर मानवता की यह सेवा निरंतर करता आ रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top