HimachalPradesh

आपदाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक अभ्यास का आयोजन

नाहन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी, नाहन के संयुक्त तत्वाधान में आज आपदाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक अभ्यास का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, शिलाई में किया गया।

गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी, नाहन से प्लाटून कमांडर, नरेश कुमार की अगुवाई में छात्रों को आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव के तरीके व विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाने संबंधी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लीडिंग फायरमैन, रमेश चंद द्वारा छात्रों को अग्निशमन सुरक्षा, प्रकार एवं अग्निशामक यंत्रों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, शिलाई के लगभग 200 विद्यार्थियों ने सक्रिय भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top