Delhi

विश्व विकलांगता दिवस पर जागरूकता अभियान और वर्कशॉप’ का आयाेजन 

‘एक जागरूकता अभियान और वर्कशॉप’ आयाेजन की फाेटाे

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में मंगलवार काे विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर ‘एक जागरूकता अभियान और वर्कशॉप’ नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डॉक्टर एसोसिएशन यूसीएमएस एंड जीटीबी अस्पताल और पूर्वांचल विचार मंच के सहयोग से किया गया। इसका विषय विकलांगता समावेशन और सशक्तीकरण था।

प्रदेश के जाने माने व्यक्तियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। डॉ भीम राव आंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सदानंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में पद्म श्री से सम्मानित डॉ उमा तुली, डॉ गिरीश त्यागी, डॉ सुभाष गिरी, पद्मश्री डॉ सुरेश कुमार, चिकित्सा निदेशक लोकनायक अस्पताल, डॉ अमिता सुनेजा, प्रधानाचार्य यूसीएमएस और डॉ भीम राव आंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सदानंद शामिल हुए। इस मौके पर यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल के साथ साथ दिल्ली पुलिस, दिल्ली विश्व विद्यालय और अन्य क्षेत्रों से आए दिव्यागजनों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार ने समाज में समानता और सशक्तीकरण के लिए जागरूक रहने की अपील की। पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ राकेश रमन झा ने आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने पर जोर दिया तथा सामाजिक संगठनों को आगे आकर दिव्यागजनों के हित में और अधिक कार्य करने का आह्वान किया। मंच का संचालन ऑल इंडिया एस. सी./एस.टी. ओबीसी माइनॉरिटी डॉक्टर एंड एम्प्लोई एसोसिएशन के महासचिव केहर सिंह ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top