Uttrakhand

‘माइंड ओवर मैटर’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयाेजन

कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

-नैनीताल पैरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ नशे पर जागरूकता कार्यक्रम

नैनीताल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल पैरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को नगर के हरमिटेज परिसर में ‘माइंड ओवर मैटर’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने नशे की समस्या, इसके दुष्परिणाम और इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की मनोचिकित्सक डॉ. गरिमा कांडपाल ने नशीले पदार्थों के प्रकार, इनके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों और इस लत के पीछे छिपी मानसिकता पर बोलते हुए युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए आत्मनियंत्रण और सही मार्गदर्शन के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि नशे की शुरुआत अक्सर जिज्ञासा या साथियों के दबाव में होती है और एक बार लत लग जाने पर इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने बच्चों के व्यवहार में किसी भी बदलाव पर नजर रखें और सही समय पर उचित कदम उठाएं।

अन्य वक्ताओं में डॉ. हर्षवर्धन और 2021 बैच की आईएएस अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल शामिल रहे। सुश्री अग्रवाल ने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने और नशे से दूर रहने के लिए आत्मसशक्तिकरण की बात कही। उन्होंने कहा, ‘जिसके पास जीने का उद्देश्य है, वह किसी भी तरह जीवित रहेगा।’

पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को प्रेरित करने वाले संदेश दिए।

प्रश्न-उत्तर सत्र, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नशा न लेने के लिए सामुदायिक शपथ आदि कार्यक्रम भी हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top