Bihar

12 दिवसीय अंग्रेजी संभाषण वर्ग का आयोजन

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल भागलपुर में मंगलवार को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के द्वारा 12 दिवसीय अंग्रेजी संभाषण वर्ग का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, आनंदराम सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि सुमंत कुमार, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रभारी राजकुमार ठाकुर एवं संभाषण वर्ग के संयोजक राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि सुमंत कुमार ने कहा कि आज के दौर में अंग्रेजी संभाषण आचार्य एवं छात्रों के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। समय के साथ अपने आप में बदलाव और विकास आवश्यक होता है। छात्रों एवं आचार्य के लिए यह भाषा सहज एवं सरल हो इस निमित्त प्रशिक्षण देने की योजना आवश्यक होता है। राजकुमार ठाकुर ने कहा कि संप्रेषण शुद्ध एवं स्पष्ट होना चाहिए मातृभाषा के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का भी ज्ञान होना आज की आवश्यकता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि हमारी मातृभाषा हिंदी है, परंतु हिंदी के साथ हमें अन्य भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए स्वयं एवं छात्रों के विकास के लिए अंग्रेजी संभाषण हमारे लिए सहज हो इसलिए प्रशिक्षण आवश्यक माना गया है। संभाषण वर्ग के संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि झारखंड एवं बिहार में आठ केन्द्र में इंग्लिश प्रशिक्षण केंद्र बनाने की योजना है। नोएडा अंग्रेजी प्रशिक्षण वर्ग का प्रमुख केंद्र है।

उन्होंने कहा कि समय के साथ चलने के लिए एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक होता है। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार के द्वारा संपादित किया गया। इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में अंग्रेजी विषय के अध्यापन करने वाले आचार्य गण एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे ।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top