Haryana

जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे से बंद रास्ते खुलवाने के आदेश

10 Snp-1  सोनीपत: बैठक में  उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार एनएचएआई व राजस्व विभाग         के अधिकारियों को निर्देश देते हुए।

-खेतों में नया रास्ता लगवाने के

लिए कानूनगो व पटवारी 31 दिसंबर तक करें रिपोर्ट तैयार

सोनीपत, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने एनएचएआई व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जम्मू-कटरा

एक्सप्रेस वे के बनने से जिन किसानों के चकबंदी या तकसीम के समय लगे रास्ते बंद हो

गए हैं, उनके रास्तों का निर्माण करवाएं। गांव पुठी, रूखी, गंगेसर, बुटाना खेतलान आदि

के किसानों को हुई परेशानियों के समाधान के लिए की किसानों व एचएचएआई के अधिकारियों

के साथ बैठक में बोल रहे थे।

उपायुक्त

ने कहा कि किसी किसान के एक जगह 10 एकड़ जमीन थी और राजस्व रिकार्ड के अनुसार उसके

खेत तक रास्ता था लेकिन एक्सप्रेसवे के निर्माण से उसके खेत चक के दो भाग हो गए और

एक चक तक तो रास्ता रह गया और एक्सप्रेस-वे की दूसरी साईड बचे खेत का रास्ता बंद हो

गया था उस खेत को भी नजदीक स्थित रास्ते से जोड़ा जाए। सभी संबंधित कानूनगो व पटवारी

मौका मुआयना कर जिन खेतों में नए रास्ते लगाने हैं उसकी 31 दिसंबर तक रिपोर्ट तैयार

करें ताकि एनएचएआई उन खेतों को रास्ता देने के लिए भूमि का अधिग्रहण कर सके।

बैठक

में कुछ गांवों के सरपंचों ने मांग रखी कि उनकी पंचायत की अधिग्रहण हुई जमीन के पैसे

नहीं मिले हैं तो इस बारे उपायुक्त ने एनएचएआई विभाग के पीडी जगभूषण को निर्देश दिए

कि इस बारे मुख्यालय बात करें ताकि इन पंचायतों को पैसा मिल सके। डीआरओ हरिओम अत्री,

डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित एनएचएआई विभाग के अधिकारी व विभिन्न गांवों के किसान

मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top