पलवल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में खाद की किल्लत और प्राइवेट दुकानदारों द्वारा खाद की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने पर एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ दुकानों व गोदाम पर मंगलवार को छापेमारी की। एसडीएम द्वारा की गई अचानक छापेमारी से प्राइवेट खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।एसडीएम ने छापेमारी की कार्रवाई से पहले अपने कार्यालय में कृषि विभाग के एसडीओ अजीत सिंह एवं होडल व मुंडकटी थाना प्रभारियों की बैठक ली। जिसके बाद एसडीएम ने स्वंय कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बाजार में आधा दर्जन से अधिक दुकानों के अलावा गढी मोड व उमराला रोड स्थित खाद के गोदामों पर छापेमारी की, लेकिन डीएपी खाद उपलब्ध नहीं मिला।
छापेमारी के दौरान एसडीएम सिंह ने प्राइवेट दुकानों के बाहर खाद के स्टाक और रेट लिस्ट की भी जांच की, लेकिन कुछ दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं मिली। जिस पर एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारी को उक्त दुकानदारों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। एसडीएम रणवीर सिंह ने पिछले दिनों भी लघु सचिवालय स्थित सभागार में निजी खाद विक्रेताओं और विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी।
खाद की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट और खाद के स्टाक की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ निजी खाद बीज के दुकानदारों ने एसडीएम के आदेशों को भी अनदेखा कर दुकानों के बाहर सूची नहीं लगाई। एसडीएम रणबीर सिंह ने लापरवाही बरतने वाले निजी खाद दुकानदारों को तुरंत प्रभाव से रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। अगर दुकानदार ने स्टाक की सूची नहीं लगाई, तो उनके खाद बिक्री के लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम रणवीर सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने और प्राइवेट दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर उन्होंने विभागीय अधिकारी के साथ दुकानों पर छापेमारी की है। किसी भी दुकान पर डीएपी खाद नहीं मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग