Uttar Pradesh

रिक्त भूमि के नियोजन, अवैध कब्जा कर चलाये जा रहे बैंकट हाल व अन्य निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश

समीक्षा बैठक लेते जीडीए उपाध्यक्ष

जीडीए उपाध्यक्ष ने की इंदिरापुरम विस्तार योजना की समीक्षा बैठक

गाजियाबाद, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शुक्रवार को जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रिक्त भूमि का नियोजन किये जाने, कब्जाहीन भूमियों पर कब्जा प्राप्त करने तथा भूमियों पर प्रभावी स्थगन आदेशों की गहन समीक्षा की।

डाॅ सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में श्री वत्स ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित किये जा रहे बैंकट हॉल आदि के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। उन्होंने अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए भूमियों का कब्जा प्राप्त करने के आदेश दिये गये। नियोजन अनुभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध कब्जे से मुक्त जो भी भूमि प्राधिकरण के कब्जे में है, उन पर नियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। समीक्षा बैठक में अपर सचिव पीके सिंह, मुख्य अभियन्ता मानवेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता आलोक रंजन तथा सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला समेत प्रवर्तन, अभियंत्रण, भू-अर्जन एवं नियोजन अनुभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top