Haryana

गुरुग्राम में सोमवार को भी 12वीं कक्षा तक सभी स्कूल बंद रखने के दिए आदेश

-वायु प्रदूषण का स्तर है खतरनाक, नहीं हुआ है कोई सुधार

गुरुग्राम, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की मौजूदा स्थिति का आंकलन करने के बाद जिला गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण दोनों) में कक्षा 12वीं तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर को भी बंद रहेेंगी।

डीसी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण भागों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर गंभीर श्रेणी में है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पूर्व में 18 नवंबर को जारी आदेशों की निरंतरता में फिर से यह आदेश जारी किए गए हैं। जिला गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 नवंबर को भी भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top