HEADLINES

पीजी मेडिकल कोर्स में शामिल करने के आदेश

Court

जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने पीजी मेडिकल कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे अभ्यर्थी को राहत देते हुए उसका आवेदन स्वीकार करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश डॉ. प्रीतम यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंगोदिया ने अदालत को बताया कि नीट पीजी-2024 पास करने के बाद याचिकाकर्ता ने गत 23 सितंबर के नोटिफिकेशन की पालना में ऑनलाइन आवेदन करना था। नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं थी। वहीं बाद में 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर 2 नवंबर तक पंजीकरण साइट खुली रखने की सूचना दी। याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता ने 2 नवंबर को पंजीकरण करने का प्रयास किया, लेकिन कमजोर सर्वर होने के कारण आवेदन सबमिट नहीं हुआ। वहीं जब याचिकाकर्ता ने 3 नवंबर को प्रयास किया तो आवेदन करने की अंतिम तिथि निकलने के कारण आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। जिसे चुनौती देते हुए कहा गया कि पंजीकरण के अभाव में याचिकाकर्ता उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहा है। पूर्व में 23 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में कोई अंतिम तिथि नहीं बताई गई थी। वहीं दीवाली उत्सव के दौरान 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर चार दिन का समय दिया गया। जबकि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रदेश में अवकाश था। वहीं नियमानुसार यदि किसी प्रक्रिया में अंतिम तिथि को अवकाश होता है तो उसके अगले दिन कार्य पूर्ण किया जा सकता है। ऐसे में याचिकाकर्ता के आवेदन को स्वीकार किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता का आवेदन स्वीकार करने को कहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top