Chhattisgarh

आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के आरोपितों को प्रदेश के अलग -अलग जेलों में भेजने का आदेश

आरोपितों को प्रदेश के अलग -अलग जेलों में भेजने का आदेश

रायपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष कोर्ट ने आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के आरोपितों को राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।आरोप है कि वे सभी मिलकर जेल में एक सिंडिकेट चला रहे थे और विशेष सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील सौरभ कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के बहुचर्चित कोयला, शराब और कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल में बंद आरोपितों के जेल ट्रांसफर का आवेदन आया था। जिसके बाद आरोपितों को अलग-अलग जेल में ट्रांसफर किया गया है। शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर को अंबिकापुर, अरुणपति त्रिपाठी को सेंट्रल जेल जगदलपुर, अनिल टुटेजा को सेंट्रल जेल कांकेर, मनोज सोनी को दंतेवाड़ा और सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में भेजने का आदेश स्पेशल कोर्ट ने आज पारित किया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top