नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ दर्ज मकोका के मामले की द्वारका कोर्ट से राऊज एवेन्यू कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर करने की दिल्ली पुलिस की मांग पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो दो अन्य आरोपितों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश कराएं। जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की बेंच ने आज ये आदेश तब दिया जब न तो दोनों आरोपित कोर्ट में पेश हुए और न उनकी ओर से कोई वकील पेश हुआ।
इस मामले में तीसरा आरोपित रितिक ऊर्फ पीटर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ और कोर्ट से कहा कि अगर इस मामले को राऊज एवेन्यू कोर्ट स्थित एमपी-एलएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाता है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बाकी दोनों आरोपितों को नोटिस तामील हो चुका है, लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ। इसलिए, जेल प्रशासन उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश करे। कोर्ट ने रोहित ऊर्फ अन्ना और सचिन चिकारा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का आदेश दिया है।
हाई कोर्ट ने इस मामले के तीनों आरोपितों को नोटिस जारी किया था। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील लक्ष्य खन्ना ने कहा था कि इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों के खिलाफ द्वारका कोर्ट में मामला चल रहा है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान भी आरोपित हैं। नरेश बाल्यान से जुड़े मामले की सुनवाई राऊज एवेन्यू कोर्ट स्थिति एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है लेकिन बाकी तीन आरोपितों से जुड़े मामलों की सुनवाई द्वारका की मकोका कोर्ट में हो रही है। एक ही एफआईआर में दो कोर्ट में कार्यवाही नहीं चल सकती है, इसलिए सभी आरोपितों से जुड़े मामलों की सुनवाई राऊज एवेन्यू कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए।
मकोका के मामले में बाल्यान के अलावा रितिक ऊर्फ पीटर, रोहित ऊर्फ अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ मामला चल रहा है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 13 दिसंबर को मकोका के मामले में गिरफ्तार विधायक नरेश बाल्यान को 9 जनवरी, 2025 तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बाल्यान को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने 4 दिसंबर को वसूली के मामले में बाल्यान को जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बाल्यान को मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में बाल्यान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था। इससे पहले भाजपा ने बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी। इस क्लिप को शेयर करते हुए भाजपा ने बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था। इसी ऑडियो क्लिप के आने के बाद बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम