इंफाल, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के सभी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार से खोलने का आदेश दिया गया है। राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार 29 नवंबर से मणिपुर के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों और राज्य विश्वविद्यालयों को फिर से खोला जाएगा।
सरकार ने 26 नवंबर के शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश को रद्द कर दिया है। यह आदेश उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश