मुंबई, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में कार्यवाहक सरकार के दौरान वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ का फंड दिए जाने का फैसला शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने रद्द कर दिया है। भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि कार्यवाहक सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इस तरह का निर्णय ले अनुचित है। इसलिए नई सरकार का गठन होने के बाद इसकी जांच करवाई जाएगी।
राज्य में चुनाव की घाोषणा होने से पहले राज्य के अल्पसंख्यक विभाग ने वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये का फंड देने फैसला लिया था। इस फैसले के तत्काल बाद राज्य में चुनाव आचार संहिता लग गई थी, जिससे यह आदेश लागू नहीं हो सका था। राज्य में चुनावी आचार संहिता समाप्त होने के बाद जब इसकी भनक देवेंद्र फडणवीस को लगी तो उन्होंने तत्काल इसका विरोध किया है। इसके बाद तत्काल राज्य के मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इस फैसले को वापस ले लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव