HEADLINES

सर्टिफिकेट को फर्जी बताने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित

(फ़ाइल फ़ोटो) हाईकोर्ट

रांची, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

डीजीपी अनुराग गुप्ता की पत्नी शिखा गुप्ता सहित अन्य आईपीएस अधिकारियों के फर्जी सर्टिफिकेट संबंधित याचिका की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को हुई। मामले में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंगलवार को

प्रार्थी की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने प्रार्थी को फटकार लगाई। कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया। प्रार्थी की ओर से याचिका दाखिल कर कहा गया था कि आईपीएस अनुराग गुप्ता की पत्नी सहित कुछ अन्य आईपीएस अधिकारियों का एमए का सर्टिफिकेट फर्जी है और इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाए।

उल्‍लेखनीय है कि इस जनहित याचिका को अरुण कुमार ने दाखिल की है और जांच करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top